कभी छोटा मत समझो- कर्ज, शत्रु, बीमारी।इन्हें कोई चुरा नहीं सकता- हुनर, ज्ञान, अक्ल।जो निकल गई वापस नहीं आती- तीर, मुंह के बोल, शरीर से प्राण।तीन बातें कभी न भूलें- कर्ज, फर्ज, मर्ज।इन तीनों का सम्मान करो- माता, पिता, गुरु।इन तीनों को वश में रखो- मन, काम, क्रोध।आपने अपने जीवन में 10 सबसे महत्वपूर्ण बातें क्या सीखीं?
सबके साथ रहकर भी अकेले होने के भाव को स्वीकार करना।पैसे की जरूरत इसलिए ज्यादा क्योंकि पैसे का महत्व ज्यादा है।किसी दूसरे को समझाने से सरल है स्वयं को समझा दो कि कोई नही समझना चाहता।अगर आप ईमानदार हो तो दुनियां में किसी की बेईमानी आपको प्रभावित नही कर सकती।दूसरे पर निर्भर होने वाले कार्य कम ही पूरे होते है इसलिए उनके प्रति ज्यादा उम्मीद न बनाए।शरीर की देखभाल करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मानसिकता का जन्म हो सकता है।अपने ऊपर किसी का उतना अधिपत्य न होने दे कि सामने वाला आपका शोषण करने लगे।किसी भी कड़वाहट को अंदर न रहने दे,उसे बाहर निकाल दे नही तो वो जहर बनकर आपके स्वभाव को प्रभावित करेगी।अगर आप शरीर और मन से स्वस्थ है तो आपकी असफलता के लिए आप स्वयं जिम्मेदार है।अगर समय खराब है तो द्रष्टा बन जाए और धैर्य रखें।काम की कीमत अगर धन के रूप में नही मिलती तो सन्तुष्टि के रूप में जरूर मिलेगी।दूसरों की पसन्द जानने से पहले अपनी पसन्द जरूर जान ले क्योंकि जब तक हम अपनी पसन्द नही जानेंगे तब तक स्वयं के लिए कुछ नही कर पाएंगे।कुछ काम इसलिए भी करें क्योंकि वो करने ही चाहिए।स्वयं को क्षणिक खुशी के लिए नही बल्कि स्थाई खुशी के लिए प्रेरित करें।
Comments
Post a Comment