नया साल आ गया है। लोग नव वर्ष 2023 के आगमन को लेकर उत्साहित हैं। दिसंबर से जनवरी आने से केवल महीना नहीं बदलता, बल्कि पूरा का पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है। एक नई तारीख नए वर्ष के साथ कुछ आशाओं को लेकर आती है। लोग उम्मीद करते हैं कि साल बदलने के साथ ही उनके जीवन में भी कुछ अच्छा बदलाव आएगा। हो सकता है कि आने वाला वर्ष जीवन में अपार खुशियां लाए। इस उम्मीद के साथ लोग नए साल की शुरुआत धूमधाम से करते हैं और खुशियां मनाते हैं। दुनिया के तमाम देशों में नव वर्ष के मौके पर दोस्तों, प्रियजनों को शुभकामनाएं देने की भी परंपरा है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे तारीख बदलते ही लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देना शुरू कर देते हैं। नव वर्ष की शुभकामनाओं का यह सिलसिला अब काफी रचनात्मक हो गया है। लोग ग्रीटिंग कार्ड के जरिए, व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए या अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से नए साल के आकर्षक शुभकामना संदेश भेज देते हैं। यहां से आप नए साल की शायरियां डाउनलोड करके एडवांस में लोगों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। ******** मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना, चमको तुम जैसे फागुन का महीना, पतझर...
This blog is based on my life all the events in this blog are based on my life